भीलवाड़ा जागरूक -जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को हाल ही में नवगठित शाहपुरा जिले में जोड़ने के विरोध में आज संपूर्ण मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र बंद रखा गया है। जहा उपखंड अधिकारी को शाम तक ज्ञापन सौंपा जाएगा। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में नए जिलों की घोषणा की थी जहां भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा को नया जिला बनाया गया उसके बाद नये जिले की सीमांकन को लेकर मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मांडलगढ़, बिजोलिया व कोटडी क्षेत्र की कुछ पंचायतों को शाहपुरा जिले में सम्मिलित करने के बाद क्षेत्र के राजनेताओं में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। जहां मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ,कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक हुई थी जिसमें विधानसभा क्षेत्र एक संघर्ष समिति का गठन किया था इस संघर्ष समिति में राजनेता, सामाजिक संगठन व व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल है जहां संघर्ष समिति के आह्वान पर आज संपूर्ण मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र बंद रखा गया। इसके तहत गांव- गांव ढाणी- ढाणी में भी प्रतिष्ठान बंद है।
संघर्ष समिति में समस्त राजनीतिक दलों के राजनेता, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी ,व्यापारी एसोसिएशन, खनन व्यवसाई व लघु उद्योग संघ के पदाधिकारी भी संबंधित है जहां आज शाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा और उसके बाद संघर्ष समिति के बैनर तले भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Social Plugin