राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर की संवेदनशीलता* *गरीब के पास नहीं थे पैसे, बिजली का बिल कराया जमा*

भीलवाड़ा- राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरोदा में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। कैंप के दौरान ही आमजन को राहत प्रदान कराने के लिए राज्यमंत्री ने जनसुनवाई भी की।

जनसुनवाई के दौरान तलोदा निवासी नाथू लाल मीना ने गुर्जर के सामने उपस्थित होकर अपनी पीड़ा बताई कि अत्यंत गरीब परिवार से होने के कारण उसके पास बिजली का बिल जमा कराने के पैसे नहीं हैं। उनका बिजली कनेक्शन भी काटा जा सकता हैं, जिससे उनका परिवार अंधेरे में रहने पर मजबूर हो जाएगा।

राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने नाथू लाल की बात संवेदनशीलता के साथ सुनी और मौके पर ही गरीब नाथू लाल का बिल जमा कराया। साथ ही बताया कि राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली  के बिलों में 100 यूनिट तक छूट मिलने के कारण अब नाथूलाल जैसे सभी जरूरतमंद लोगों का बिजली का बिल शून्य आएगा। 

इस दौरान एसडीएम दामोदर सिंह, विकास अधिकारी संजय मोदी, देवेंद्र सिंह, भेरूलाल जोशी, सीताराम गुर्जर सहित ग्रामीण मौजूद थे।