गरीब अनुसूचित जाति एवं जनजाति आशार्थियों को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध

 

भीलवाड़ा जागरूक। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि0, द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के तहत स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गरीब अनुसूचित जाति एवं जनजाति आशार्थियों को बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये जायेंगे।


अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि यह ऋण किसी भी व्यवसाय जैसे किराणा दुकान, कपड़ा दुकान, रेडिमेड गारमेन्ट, सीमेन्ट जाली, कपडे धोने के साबुन व पाउडर बनाना, स्टेशनरी की दुकान, फोटोग्राफी, होजरी की दुकान, ऑटो मेकेनिक, बिजली के सामान, कम्प्यूटर कार्य, मोबाइल दुकान इत्यादि किसी भी कार्य हेतु दिया जा सकता है।


ग्रामीण क्षेत्र में व्यक्ति सम्बन्धित पंचायत समिति एवं शहरी क्षेत्र में नगरपरिषद/नगरपालिका एवं अनुजा निगम कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर, भीलवाड़ा में सम्पर्क कर सकतें है। योजना की इकाई लागत का 50 प्रतिशत या रूपये 50 हजार रूपये जो भी कम हों अनुदान स्वरूप दिया जा सकता है।