Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

नालियां जाम होने से मोहल्लों में बरसाती पानी का भराव,आमजन परेशान

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे में पिछले 2-3 दिनों से हो रही बेमौसम बरसात कस्बेवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं।कई वार्डों में कूड़े-करकट की वजह से नालियां जाम होने से सड़क पर बरसाती पानी जमा हो गया हैं।इसके चलते वार्डवासियों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।वार्ड 13 में नालियां जाम होने से गलियों में बरसाती पानी का भराव हो गया।वार्डवासियों ने बताया कि वार्डपंच को फोन कर समस्या से अवगत करवाया गया।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई।वहीं वार्ड एक में कांग्रेस कार्यालय के पास वाली गली में काफी समय से सड़क पर बने एक बड़े गड्ढे में बरसात का पानी भर जाने से आमजन व राहगीरों के साथ ही राजकीय हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।मोहल्लेवासियों  ने बताया कि आबादी क्षेत्र होने के बावजूद इस रास्ते से दिन-रात पत्थरों का लदान कर ओवरलोड भारी वाहन  निकलते रहते  हैं।इसके चलते पूरा रोड खराब हो चुका हैं।साथ ही इन भारी वाहनों की वजह से हादसे की आशंका भी बनी रहती हैं।