बिजौलियां(जगदीश सोनी)। यूथ कांग्रेस चुनाव में मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित अध्यक्ष रामफूल धाकड़ का पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा ग्राम पंचायत चौक में ढोल-नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया।कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की।
रामफूल धाकड़ ने जल्द ही बूथ,नगर,ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार करने की बात कही।जिप सदस्य अंकित तिवाड़ी,नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा,यूथ महासचिव विशाल तिवाड़ी,सुरेंद्र मेवाड़ा,रणजीत कानावत, मुकेश बागड़ी,राहुल अहीर,जस्सू,राधेश्याम धाकड़, दिनेश,चन्द्रप्रकाश, अभिषेक धाकड़,महावीर सोनी व धर्मराज मीणा मौजूद रहे।
Social Plugin