राजस्थानी जन मंच द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों खड्डों से आमजन को दुर्घटना से बचाने का अनूठा तरीका अपनाया पुर रोड की सड़को पर लाल कलर से तीर ,स्टॉप ,क्रॉस के निशान लगाएं पुर रोड की क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर राजस्थानी जनमंच ने किया अनूठा प्रदर्शन भीलवाड़ा शहर के इतिहास में पहली बार लगे सड़कों पर लाल निशान

भीलवाड़ा जागरूक- भीलवाड़ा शहर की सबसे व्यस्तम और मुख्य सड़क पुर रोड पर सैकड़ों की संख्या में खड्डे हो रहे हैं जगह-जगह से सड़क क्षतिग्रस्त है  इस कारण कई व्यक्ति वरिष्ठ जन माताएं बहने हादसे का शिकार हो चुकी हैं  दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है इसको लेकर राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं का दल पुर रोड पर जानलेवा खड्डों के आसपास  सड़को पर लाल कलर से तीर का निशान स्टॉप का निशान क्रॉस का निशान बनाकर दुर्घटना , हादसे से बचने के लिए जनता को सावधान किया और प्रशासन को आगाह किया।


राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि पूर रोड की सड़क  जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है बड़े छोटे सैकड़ों की संख्या में खड्डे हो रहे हैं रोजाना कई व्यक्ति हादसे का शिकार हो रहे हैं इस पुर रोड पर यातायात का भारी दबाव बना रहता है रिको में स्थित सैकड़ों फैक्ट्रियों में जाने के लिए मुख्य मार्ग यही है इस रोड पर एक लाख से अधिक व्यक्ति रोजाना गुजरते हैं 50,000 से अधिक वाहन निकलते हैं इन सब के बावजूद भी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं खड्डों से भरी हुई है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है मानसून आने वाला है बारिश के दौर में हादसे दुर्घटना की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।


इसको लेकर राजस्थानी जनमंच ने गहरा आक्रोश व्यक्त कर जिला प्रशासन से मांग की है की अति शीघ्र इन सड़कों के गड्ढों क्षतिग्रस्त सड़कों को सही करा कर आम जनता को राहत पहुंचाए।
इस दौरान जगमोहन चौधरी एडवोकेट धर्मवीर सिंह कानावत प्रदीप चौधरी शिव प्रकाश चन्नाल किशोर लखवानी जगदीश सेन कमलेश भारती जय नारायण जोशी  मुकेश सेन अशोक सेन , सुभाष गोयल ,देवकिशन शर्मा  बसंत काबरा सहित राजस्थानी जन मंच  के पदाधिकारी कार्यकर्ता आमजन ने विरोध दर्ज कर अनूठा प्रदर्शन किया।