शाहपुरा में ईडब्लूएस आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने को लेकर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

शाहपुरा-(मूलचन्द पेसवानी )शाहपुरा में आज श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन, एवं विप्र सेना ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में प्रदेश भर में ईडब्लूएस आरक्षण में विद्यमान विसंगतियों के सम्बंध में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन  दिया गया। 


इसके अलावा मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई कि राजस्थान विधानसभा में 16 जुलाई 2008 व 23 सितंबर 2015 को सर्वसम्मति से अनारक्षित वर्ग को 14ः आरक्षण देने का विधेयक पारित किया गया था जबकि वर्तमान में 10ः ही दिया गया है अतः संविधान के अनुच्छेद 15(6) व 16(6) में दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए इसे 14ः किया जाए। यह आरक्षण केवल सरकारी नौकरी व शिक्षा में ही दिया गया जबकि अन्य सभी आरक्षण पंचायती राज व अन्य स्थानीय स्वायत्तशासी संस्था चुनावो में भी लागू है। अनारक्षित वर्ग के आर्थिक पिछड़ा वर्ग का स्थानीय राजनिति में प्रतिनिधित्व निरन्तर घटता जा रहा है। मुख्यमंत्री से  राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 102 व राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009  की धारा 337 में प्रदत अधिकारों का उपयोग करते हुए पंचायती राज संस्थाओं,नगर निकायों व अन्य सभी स्वायत्तशासी संस्थाओं में लागू कर अनुग्रहित करने का निवेदन किया गया ताकि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को स्थानीय राजनीति में समुचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिल सके।
आज ज्ञापन देने में राजपूत समाज के गोवर्धन सिंह राणावत उपाध्यक्ष मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, भगवत सिंह राणावत शहर अध्यक्ष मेवाड़ क्षत्रिय महासभा शाहपुरा, जोगेंद्र सिंह राणावत समाजसेवी, लक्ष्मण सिंह राणावत, सोहन सिंह राणावत, गोविंद प्रताप सिंह राणावत, करणी सेना अध्यक्ष शाहपुरा नरेंद्र सिंह राणावत, एवं विप्र सेना ब्राह्मण समाज के एडवोकेट अनिल  व्यास,  सुशील गौड़, मनोज पाराशर,  योगेश पारीक, मिंकु रविदत्त पोंडरीक, अभय पारीक, सुनील शर्मा, लोकेंद्र पारीक, कवि दिनेश शर्मा, पंकज पाराशर, पवन शर्मा, देव पाराशर, राहुल पारीक, प्रवीण सुखवाल सहित सैंकड़ों की संख्या में समाजजन मौजूद रहे।