भीलवाड़ा- शाहपुरा में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर गाडरी समाज ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अहिल्याबाई होल्कर शिक्षा के प्रति समाज में जागृति लाने का कार्य उन्होंने किया। शाहपुरा जहाजपुर ब्लाक के अध्यक्ष भेरू लाल गाडरी ने कहा कि अहिल्याबाई से समाज को नई दिशा और दशा तय कि आज गाडरी समाज उनके पद चिन्हों पर चलने का निरंतर प्रयास कर रहा है। गाडरी समाज की शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ने का विभिन्न पदों पर गाडरी समाज के समाज जन सेवा रथ है। बाद में वाहन रैली के रूप में भीलवाड़ा गाडरी समाज जन पहुंचकर शिरकत की इस दौरान कार्यक्रम में शाहपुरा अध्यक्ष भेरूलाल गाडरी, कादी सहना भारतीय धनगर गाडरी महासभा युवा अध्यक्ष शिवनारायण गाडरी, देवसेना अध्यक्ष प्रहलाद गाडरी, भेरू लाल, देवकिशन, महावीर, जगदीश, विनोद, गोपाल, भोजा, रामचंद्र, कान्हा, मागीलाल, सतु, देवा, राजू ,सावरा, नारायण, जमना, मोहन , रतन छोटू , नंद राम, उपस्थिति रहे ।
Social Plugin