चलानीया भेरू नाथ के साढ़े तीन किलो चांदी का छत्र चढ़ाया

शाहपुरा-(मूलचन्द पेसवानी)शाहपुरा तहसील के गांव चलानिया में भैरव जयंती के उपलक्ष पर रात्रि भजन संध्या एवं सुबह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भजन कलाकार नरेश प्रजापत ने पूरी रात अपने भजनों से लोगों को बांधकर रखा। गांव के युवाओं की तरफ से 51 किलो मावे के केक का भोग लगाया गया। 


इस मौके पर छप्पन भोग एवं साडे 3 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाया गया। हर्षोल्लास से ग्रामीणों द्वारा भैरव जयंती को मनाया गया। क्षेत्र में भेरू नाथ का सबसे बड़ा मंदिर चलानिया भैरू नाथ है जहां  सप्ताह में 2 दिन मेला भरता है और सैकड़ों की तादाद में भक्तों की भीड़ रहती है।