योग गुरु स्वामी रामदेव का बड़ा बयान ,देश के अधिकतर राजनेता करने लगे हैं योग, राजनेताओ को लगता है की योग करने से बनते हैं राजयोग

भीलवाड़ा जागरूक- योग गुरु स्वामी रामदेव के सानिध्य मे आज से भीलवाड़ा शहर मे तीन दिवसीय निशुल्क योग चिकित्सा एवम  ध्यान शिविर का आगाज हुआ । जहां योग शिविर के पहले दिन बाबा रामदेव ने बच्चों में शिक्षा, संस्कार व सामाजिक सरोकार की जरूरत बताई। वही देश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर भी बाबा रामदेव ने कहा कि देश के राजनेता योग राजयोग के लिए करते हैं वर्तमान मे राजस्थान में भी अशोक गहलोत ,वसुंधरा राजे, सचिन पायलट सहित कहीं राजनेता अब योग करने में जुट गए हैं।


 स्वामी रामदेव के सानिध्य में आज से तीन दिवसीय निशुल्क योग चिकित्सा व ध्यान शिविर का आगाज हुआ जिसमें भीलवाड़ा सहित प्रदेश के अन्य जिलों से काफी योग करने बड़े बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे योग शिविर स्थल पर पहुंचे । जहा सुबह 5:00 बजे से योग शिविर की शुरुआत हुई। इस दौरान बाबा रामदेव ने अलग-अलग तरह के आसन व योग करके लोगों को जीवन में स्वस्थ रहने का संदेश दिया ।

जहा बाबा रामदेव ने योग के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि सभी को योग कभी नहीं छोड़ना चाहिए चाहे आप सफर में भी हो । जहां बाबा रामदेव ने वहां मौजूद योग करने वाले से सवाल जवाब करते हुए कहा कि आप मेरे से ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा बिजी हो क्या। नरेंद्र मोदी  जापान सहित अलग-अलग देशों की यात्रा कर भारत लौटे तो यहा भी पूरी जिम्मेदारी के साथ वापिस पूरा काम शुरू कर दिया। जहा उन्होने वंदे भारत एक्सप्रेस के कार्यक्रम में भी शिरकत की। जब देश के प्रधानमंत्री पूरा देश का दायित्व लेते हुए योग कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं।
जहा देश की राजनीति में वर्तमान समय चल रही उथल-पुथल के बीच बाबा रामदेव ने चुटकी लेते हुए कहा कि देश के 90 प्रतिशत राजनेता करीब-करीब योग कर रहे हैं वो राजनेता दो कारण से योग करते हैं एक राजनेताओं को लगता है कि योग करने से उनकी तबियत स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । वही बाबा रामदेव ने योग का दूसरा कारण बताया कि योग करने से राजनेता को लगता है राजयोग बनेगा। इसीलिए राजस्थान में भी अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे सहित तमाम बीजेपी के राजनेता अब योग करने मे लगे हुऐ हैं।

योग शिविर की समाप्ति के समय पर्यावरण प्रेमी कूलड ग्रुप की ओर से योग शिविर में आए प्रत्येक व्यक्ति को कपड़े का थैला वितरित किया जाएगा जिसकी शुरुआत योग गुरु स्वामी रामदेव ने की। वही स्वामी रामदेव भीलवाड़ा शहर की आरसी व्यास क्षेत्र में रहने वाले पतंजलि योगपीठ से जुड़े परिवार के घर ठहरे हुए हैं जहां स्वामी रामदेव सुबह दौड़ लगाते हुए शिविर स्थल पर पहुंचे।

स्वामी रामदेव के योग शिविर के दौरान भारी मात्रा में पुलिस का जाब्ता तैनात रहा व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।