भीलवाड़ा- राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने गुरुवार को ग्राम पंचायत दांथल व बागोर में महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवो के संग शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व मंत्री ने कैंप का निरीक्षण कर लाभार्थियों का योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी सौंपे। आमजन को संबोधित करने से पूर्व राजस्व मंत्री ने कैंप का अवलोकन करते हुए अधिकारियों से अभियान की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कैंप में आये लाभार्थियों से संवाद किया और योजनाओं का लाभ मिलने पर उन्हें बधाई दी।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने ग्रामवासियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन कैंप के माध्यम से 500 रूपए में गैस सिलेंडर और 100 और 2000 यूनिट तक प्रतिमाह निःशुल्क बिजली उपलब्ध होने से आमजन को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थाई महंगाई राहत कैम्प राज्य सरकार के द्वारा राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का आयोजन हो रहा है।
राजस्व मंत्री ने महंगाई राहत कैंप के दौरान आमजन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में आमजन को घर चलाना तक मुश्किल हो गया है। ऐसेे में प्रदेशवासियों को राहत दिलाने के लिए 10 जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ने और तुरंत लाभ पहुंचाने के लिए यह कैंप शुरू किए गए हैं, राजस्व मंत्री श्री जाट ने कहा कि पशुपालकों को लम्पी रोग से मृत दुधारू पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत प्रति पशुपालक अधिकतम 2 दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रूपए का बीमा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले लाभार्थियों को हर माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रूपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किसानों को 2000 यूनिट तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर महंगाई से राहत दी जा रही है। साथ ही यूनिवर्सल हेल्थ केयर की संकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का निःशुल्क इलाज, 10 लाख रुपए का मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, महात्मा गांधी नरेगा योजना में 100 दिवस का काम पूरा करने पर लाभार्थियों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार तथा कथौड़ी, सहरिया और विशेष योग्यजन को 100 दिवस का अतिरिक्त रोजगार और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन रोजगार मिलने से आमजन को संबल मिलेगा।
इस अवसर पर प्रधान शंकरलाल कुमावत, सरपंच कालूराम जाट, एसडीएम विनोद कुमार,एसडीएम हुक्मीचंद, बीडीओ संदेश पराशर व जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।
Social Plugin