भोपाल में आयोजित होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर बैठक

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।आदर्श धाकड़ विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौजूदगी में धाकड़ समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक आयोजित कर   मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सान्निध्य में आगामी 4 जून को भोपाल में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय धाकड़ समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई।


बैठक में कोटा नगर निगम के पूर्व चेयरमैन राम कुमार महत्ता,धाकड़ महासभा के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज धाकड़, धाकड़ बंधु पत्रिका के पूर्व संपादक इन्द्र कुमार धाकड़,कोटा फल मंडी के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश धाकड़,बिजौलियां उप प्रधान कैलाश धाकड़, प्रभुलाल धाकड़,सरपंच संघ अध्यक्ष मोहन लाल धाकड़,थड़ौदा सरपंच राजेश धाकड़, सलावटिया उप सरपंच वीरेन्द्र कुमार धाकड़,छोटी बिजौलियां  उपसरपंच नरेश धाकड़, विक्रम पुरा पूर्व सरपंच नारायण लाल धाकड़, आदर्श धाकड़ विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य शिव नन्दन धाकड़ के साथ  अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।