भीलवाड़ा जागरूक- भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता भैरोंसिंह शेखावत "बाबोसा" को उनकी पुण्यतिथि पर आज पुर्व मंत्री कालुलाल गुर्जर के भीलवाड़ा निवास स्थान पर बाबोसा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा पदाधिकारियों के साथ श्रध्दांजली देते हुए नमन किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ गुर्जर ने बाबोसा के साथ अपने पुराने संस्मरण को साझा किए उन्होंने कहा कि बाबोसा कि आम आदमी से मुख्यमंत्री बनने की कहानी हमारे लिए प्रेरणा है। इस दौरान पुर्व जिला महामंत्री कल्पेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राजासाध वैष्णव, सुवाणा मंडल अध्यक्ष लादुलाल जाट, मंगरोप मंडल अध्यक्ष नाहर सिंह पुरावत , विजय व्यास, दयाराम दिव्य, भंवरलाल कीर, रतन लाल जाट, राजेश शर्मा, प्रकाश मारु, भगवान लाल गुर्जर, शंभुलाल कीर ,सत्यनारायण शर्मा, मुकेश खटीक, श्यामलाल जाट और देवीलाल गुर्जर आदी उपस्थित रहे।
Social Plugin