बिजौलियां(जगदीश सोनी)। थाना क्षेत्र के उदपुरिया गांव स्थित एक स्टोन फैक्ट्री के टैंक में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।लाश 4-5 दिन पुरानी होने की जानकारी सामने आई हैं।थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल ने बताया कि उदपुरिया में सत्यनारायण कंडारा की स्टोन फैक्ट्री में बने पानी के टैंक में डूबने से माधोपुरा(शक्करगढ़) निवासी नंदा भील की मौत हो गई।नंदा क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था।फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों को बदबू आने व टैंक में लाश तैरती हुई दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने शव का बिजौलियां सीएचसी में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया।
Social Plugin