बिजौलियां(जगदीश सोनी)। ऊपरमाल पत्थर मजदूर संगठन के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बिजौलियां ब्लॉक के खान श्रमिकों द्वारा रैली निकाली गई और सामुदायिक भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस दौरान 300 श्रमिक मौजूद रहे।ऊपरमाल पत्थर मजदूर संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इस मौके पर सभी श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा की गई और मुख्य मांगों के समाधान के लिए उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में ऊपरमाल क्षेत्र में सिलिकोसिस बीमारी से बचाव हेतु खदानों में वेट ड्रिंलिंग किए जाने, खदानों में धूल नियंत्रण मशीन का प्रयोग करने के लिए खदान मालिकों को निर्देशित किए जाने की मांग के साथ ही राज्य सरकार द्वारा गठित खान श्रमिक कल्याण बोर्ड को क्षेत्र में क्रियान्वयन करने,सिलिकोसिस नीति- 2019 को सुचारू रूप से लागू किए जाने व सिलिकोसिस प्रमाण पत्रों को शीघ्र ऑनलाइन किए जाने की मांग भी की गई ताकि श्रमिको को समय पर राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ मिल सके।
Social Plugin