भाजपा सांसद ने सचिन पायलट का मजाक बनते हुए कर दी अशोक गहलोत की तारीफ सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने फिर से बोला पायलट पर हमला

टोंक जागरूक- सचिन पायलट टोंक से विधायक है तो सुखबीर सिंह जौनापुरिया टोंक सवाई माधोपुर से आते है दोनों ही गुर्जर समाज से है पर जब भी सचिन पायलट ओर अशोक गहलोत विवाद का जिक्र होता है जौनापुरिया के निशाने पर होते है पायलट,दिल्ली में दोस्ती के समझौते के सवाल पर एक बार फिर से भाजपा सांसद जौनापुरिया ने सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस में सिर्फ और सिर्फ अशोक गहलोत की चलती है ऐसे में सचिन पायलट को अपना भविष्य देखना चाहिए  न कि अशोक गहलोत के आगे घुटने टेकने चाहिए क्यो की अगर सचिन पायलट आगे की राह देखते तो उनकी गाड़ी में न सिर्फ कांग्रेस के जितने वाले एमएलए होते बल्कि भाजपा के भी पांच एमएलए बैठे होते ।


सचिन पायलट 31 मई को टोंक दौरे पर रहेंगे पर उनके दौरे से पहले ही एक बार फिर से बीजेपी सांसद सुखबीर जौनापुरिया ने ने पायलट को निशाने पर लेते हुए जंहा पायलट का मजाक उड़ाया है वही अशोक गहलोत की तारीफों के पुल बांधते हुए गहलोत को कांग्रेस का सबसे प्रभावशाली नेता बताया है और कहा है कि गहलोत की बात टालने के साहस गांधी परिवार में भी नही है पायलट क्या चीज है ,जौनापुरिया ने सवालों के जवाब में कहा कि सचिन पायलट को जो भी करना है अपना भविष्य देखकर करना चाहिए,राजस्थान में टिकिट देने का पावर कांग्रेस में अशोक गहलोत के पास ही रहेगा न कि पायलट के पास गहलोत दमदार है,कांग्रेस में दोनों नेता मिलने से ताकत बढ़ने के सवाल पर जौनापुरिया बोले कि दोनों जैसे मिल रहे है पब्लिक सब जानती है, गुर्जर समाज को पायलट का समर्थन पर जौनापुरिया बोले कि गुर्जर समाज के साथ धोखा हुआ है,सचिन पायलट तो यह तक कह नही पाए कि गुर्जर समाज ने भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस को पायलट के नाम पर वोट दिए पर समाज के साथ धोखा हुआ है ।
भाजपा सांसद इससे पहले भी सचिन पायलट पर पर हमले करते रहे है,जौनापुरिया बोले गुर्जर समाज चाहता था वह सचिन पायलट चाहते थे कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री बने,पायलट को जीतते ही 2018 में विधायकों को उठा लेना चाहिए था ,पिछली बार भी दोनों मिले थे लेकिन कुल 99 सीट ही आई थी वह 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी ।


भाजपा सांसद की टोंक में प्रेस वार्ता तो थी 31 मई की प्रधानमंत्री की अजमेर यात्रा को लेकर लेकिन सवाल सिर्फ पत्रकारों के पास थे पायलट को लेकर ओर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने पायलट का मजाक उड़ाते हुए कर डाली अशोक गहलोत की जमकर तारीफ ।