शाहपुरा- (मूलचंद पेसवानी) शाहपुरा के वीर माता माणिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के अन्तर्गत भामाशाह रामेश्वरी देवी शर्मा एवम् शान्ता देवी वैष्णव निर्मित कराए गए दो कक्षा कक्षों का आज समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया लोकार्पण पश्चात इन कक्षाओं को विद्यालय परिवार को समर्पित किए गए।
दोनों भामाशाह ने आर्थिक अंश दान देकर दो कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण में सहयोग किया। जिसका लोकार्पण आज रामेश्वरी देवी शर्मा एवम् शान्ता देवी वैष्णव ने परिजनों के साथ लोकार्पण कर विद्यालय को भेट किया। संस्था प्रधान रीता धोबी ने अथितियो का स्वागत एवम् आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसडीएमसी के सदस्य रामेश्वर लाल बसेर,सोमेश्वर व्यास,महावीर शर्मा, मंजू देवी, रश्मि व्यास एवम् विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इन्द्रा जैन ने किया!
Social Plugin