चोरी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की।थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल ने बताया कि  भोपतपुरा निवासी हंसराज मीणा द्वारा 30 अप्रैल को अज्ञात चोरों के खिलाफ ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की  रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई।पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रामलाल पिता सोहनलाल  मीणा निवासी नीम का खेड़ा थाना सदर जिला बूंदी को नैनवा रोड हिंडोली जिला बूंदी से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से ट्रैक्टर व ट्रॉली बरामद की गई है। पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी रामलाल को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआई ओपी मीणा,कॉन्स्टेबल रामकिशन व कॉन्स्टेबल दलवीर शामिल थे।