शाहपुरा-( मूलचन्द पेसवानी) वीर कुंवर प्रताप सिंह बारहठ की 130 वी जयंती पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शाहपुरा से अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ बारहठ हवेली से नगर के मुख्य मार्ग पर होते हुए त्रिमूर्ति स्मारक पर पहुंची जहां आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंगलाज दान सिंह नादिया, खुदीराम बोस के परिवार से मधुर हलदर, क्रांतिकारी ईश्वर सिंह आशिया के प्रपौत्र सुखदेव सिंह आशिया, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कन्यालाल धाकड़ के आतिथ्य में त्रिमूर्ति बाहर स्मारक पर माल्यार्पण कर अमृत कलश यात्रा को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर भारत विकास परिषद के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत एवं राष्ट्र भक्तों का केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया । पवन बांगड़, यशपाल पाटनी, सोमेश्वर व्यास, राजेंद्र मूंदड़ा, गोपी लाल रेगर ने सभी को तिलक लगाकर रवाना किया । कार्यक्रम की भूमिका संस्था के सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत ने रखी । कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया । क्रांति वीरों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम्, बारहठ परिवार अमर रहे के उद्घोष के साथ अमृत कलश यात्रा का आगाज किया । अमृत कलश में उदयपुर, मेंघटिया, शाहपुरा की बारहठ हवेली, देव खेड़ा, कोटा बरेली की पावन मिट्टी को अमृत कलश के रूप में जयपुर ले जाया जा रहा है जहां राजस्थान के माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र पुष्पांजलि अर्पित करेंगे । अमृत कलश यात्रा में संस्थान के अध्यक्ष शंकर लाल जोशी, शिव प्रकाश सोमानी, कन्हैया लाल धाकड़, सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत, डीएनटी महासभा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़, ओम प्रकाश लोहार, पार्षद राजेश सोलंकी, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, राम प्रसाद सेन, जगदीश प्रसाद पारीक, कन्हैया लाल वर्मा, सत्यनारायण सेन, रघुनाथ प्रसाद वैष्णव, दुर्गा लाल जोशी, राम किशन कुमावत, घीसू लाल बेरवा, धर्मेंद्र खिड़िया, बरदू जाट, हिम्मत सिंह उज्जवल, सुरेश घूसर, कृष्ण गोपाल चितलांगिया, सूर्य प्रताप देथा, लादुराम तोषनीवाल, रामस्वरूप सेन, दिनेश नायक, मधु दास वैष्णव, अरविंद माणमिय, कैलाश लोहार, बालमुकुंद छिपा क्रांतिवीर यात्रा के साथ जयपुर प्रस्थान किया । मार्ग में केकड़ी, मालपुरा में यात्रा का स्वागत किया जाएगा ।
Social Plugin