भीलवाड़ा जागरूक- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश भर में हर गरीब को पक्की छत मिले । जहा प्रधानमंत्री का सपना भीलवाड़ा जिले में साकार हो रहा है। जहां भीलवाड़ा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कहीं जगह पक्के मकान बन चुके हैं जहां भीलवाड़ा जिले की हुरड़ा पंचायत समिति की खारी का लांबा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रहने वाले सांवरलाल ढोली ने कहा कि मेरे पहले कच्चा मकान था फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेरे यहां पक्के मकान का निर्माण हुआ है। क्योंकि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर गरीब को पक्की छत मिले उसी के तहत मेरे मन में भी पक्के मकान का सपना था वह साकार हुआ है। मैं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाख-लाख धन्यवाद करता हूं।
वही भीलवाड़ा जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस डॉ शिल्पा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भीलवाड़ा जिले में लाभार्थियों को आवास उपलब्ध करवाया जाता है। इस आवास योजना के लिए लाभार्थी को तीन किस्तों में सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है । जिसके तहत लाभार्थियों को पहली किस्त 15 हजार , दूसरी किस्त 45 हजार और तीसरी किस्त 60 हजार की दी जाती है । भीलवाड़ा जिले में वर्ष 2016 से वर्ष 2022 तक 81 हजार 600 आवास स्वीकृत हुए हैं इनमें से 71 हजार 600 आवास पूर्ण करवा चुके हैं । वहीं अपूर्ण आवास की मॉनिटरिंग के लिए हमने राजीविका , आशा सहयोगनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व पंचायत कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है ताकि यह निर्माणाधीन आवास की मोनेट्रिग कर रहे हैं जिससे पीएम आवास जल्द पूरे हो सके। यह कार्मिक धरातल पर सप्ताह में एक दिन आवास देख रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान का सपना लोगों का पूरा हो रहा है।
Social Plugin