भीलवाड़ा- भीलवाड़ा में जिला दिशा समिति की बैठक में आज उस समय हड़कंप मच गया जब जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कलेक्टर और प्रशासन पर झूठ बोलने का आरोप लगा दिया। विधायक और कोटडी प्रधान ने उपेक्षा के आरोपों को दोहराया।एक बार तो सांसद सुभाष बहेड़िया भी अपने आप को असहज महसूस करने लगे। गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर बाद भीलवाड़ा दिशा समिति की बैठक सांसद सुभाष बेड़िया की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक के दौरान कोटड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में किए जा रहे भेदभाव पूर्ण व्यवहार को लेकर प्रशासन की जनप्रतिनिधियों ने जमकर खिंचाई की। विधायक गोपीचंद मीणा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि 5 माह से एक मृतक के परिजनों को प्रमाण पत्र के लिए अधिकारी और कर्मचारी घुमा रहे हैं। इस मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पंचायत समिति के बीडियो से लेकर जिला परिषद सीओ,कलेक्टर और मुख्य सचिव तक को आवेदन कर चुके हैं। मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पूरे परिवार को दर-दर भटकना पड़ रहा है इस मामले में सांसद सुभाष बेड़िया ने भी जिला प्रशासन से नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसे कार्मिकों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक के बाद मीडिया कर्मी से बातचीत करते हुए विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि एक कैंसर पीड़ित परिवार बीते 5 माह से अपने परिवार के मुखिया के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए सरकारी विभागों के चक्कर लगा रहा है। इस मामले को वह व्यक्तिगत रूप से जिला परिषद सीईओ कलेक्टर मुख्य सचिव और विभाग के मंत्री तक को बता चुके हैं मगर सचिव किसी की नहीं सुन रहा है। उन्होंने बच्चों प्रमाण पत्र के बदले सचिव द्वारा ₹5000 मांगने का भी आरोप लगाया।
Social Plugin