बिजयनगर अजमेर (अशोक बाबेल )
जैन सोशल ग्रुप बिजयनगर व पीकेवी चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में जोड़ प्रत्यारोपण व घुटने का निशुल्क परामर्श शिविर में 109 मरीजों का पंजीयन कर निशुल्क परामर्श दिया गया।
जैन सोश्यल ग्रुप के विकास चोरड़िया व राजेश बाफना ने बताया की शिविर में H C G हॉस्पिटल अहमदाबाद के वरिष्ठ डॉक्टर हिमांशु माथुर एवं फोर्थे आर्थो डॉक्टर अनिल शर्मा ने आपनी सेवाएं प्रदान की।
जैन सोशल ग्रुप बिजयनगर व पीकेवी चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में जोड़ प्रत्यारोपण व घुटने का निशुल्क परामर्श शिविर में 109 मरीजों का पंजीयन कर निशुल्क परामर्श दिया गया।
जैन सोश्यल ग्रुप के विकास चोरड़िया व राजेश बाफना ने बताया की शिविर में H C G हॉस्पिटल अहमदाबाद के वरिष्ठ डॉक्टर हिमांशु माथुर एवं फोर्थे आर्थो डॉक्टर अनिल शर्मा ने आपनी सेवाएं प्रदान की।
शिविर की शुरुआत नवकार महामंत्र के साथ की गईं JSG संस्थापक अध्यक्ष एवं अध्यक्ष राजेश बाफना द्वारा डॉक्टर हिमांशु माथुर का शॉल व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
शिविर में 109 लोगो का पंजीयन हुआ सभी को निशुल्क परार्मश दिया गया ।
शिविर में 109 लोगो का पंजीयन हुआ सभी को निशुल्क परार्मश दिया गया ।
शिविर में अरविंद रांका नरेन्द्र बड़ोला, सुखराज मंडिया, महावीर कोठारी,दिलीप मेहता, विकास चोरडिया, सुभाष लोढ़ा, राकेश कावड़िया, प्रकाश पीपड़ा, दिनेश मेहता, अनिल नाबेड़ा, जितेंद्र छाजेड़, संजय जैन, अनिल सिसोदिया, अनिलविजय कुमठ , राजकुमार कोठारी, संदीप सांखला, सहित अन्य द्वारा सेवाएं दी गई।
अध्यक्ष राजेश बाफना एवं सचिव अरविंद रांका ने सभी सदस्यों द्वारा दी गई सेवाओं के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया।
Social Plugin