भीलवाड़ा जागरूक- महंगाई राहत कैम्पों में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बढ़कर मिल रहे लाभ से आमजन की खुशियां भी निरन्तर बढ़ती जा रही है। महंगाई से तत्काल राहत देने वाली इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर लोगों का जीवन खुशहाल हो रहा है। 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, हर महीने 100 यूनिट तक फ्री बिजली, 2000 यूनिट तक निःशुल्क कृषि बिजली, निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा सहित अन्य योजनाओं के लाभ से लोग बढ़ती महंगाई की चिन्ता से मुक्त हो रहे हैं। राज्य सरकार की ये योजनाएं हर घर का सहारा बन रही हैं।
सहाड़ा तहसील की ग्राम पंचायत डेलाणा निवासी श्रीमती प्रेम बाई बैरवा ने बताया कि आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण परिवार परेशानी में जीवन व्यतीत कर रहा है। कम आमदनी में गुजारा करना मुश्किल होता जा रहा है और बढ़ती महंगाई जले पर नमक छिड़कने जैसा काम कर रही है। पड़ोसियों से पता चलने पर वे कैम्प में पहुंची और रजिस्ट्रेशन करवाया। उन्हें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के गारंटी कार्ड मिले।
योजनाओं के लाभ की गारंटी पाकर खुश प्रेम बाई बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार की 9 योजनाओं में नाम जुड़ने से मुझे और मेरे परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा।
Social Plugin