राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक में कबड्डी में पदक विजेता 86 वर्षीय रामचन्द्र ने कहा धन्य हो सरकार,धन्य हो गहलोत साहब मुख्यमंत्री महोदय के जन्मदिवस पर दिया अमर रहने का आशीर्वाद अब मंहगाई से राहत मिलेगी पोतिया पढ सकेगी

भीलवाड़ा जागरूक- राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी पदक विजेता आसीन्द तहसील के ग्राम पंचायत रतनपुरा निवासी 86 वर्षीय  रामचन्द्र मंहगाई से राहत पाने और राज्य सरकार की योजनाओं में लाभान्वित होने के लिए महंगाई राहत कैम्प में अपने दस्तावेज लेकर आए। 

 रामचंद्र ने कैंप में उपखण्ड अधिकारी चन्द्रप्रकाश वर्मा से कहा कि उनकी पत्नि नर्बदा की एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई। उनके दो पुत्र गुजरात कमाने के लिये गये हैं, एक बड़ा बेटा जमनालाल जो खेती करता हैं, उनके साथ रहता हैं, उसकी पत्नि की भी मृत्यु हो गई हैं। रामचंद्र आज भी योग और प्राणायाम करते हैं तथा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। लेकिन घर खर्च व गुजारा चलाने के लिये मंहगाई के जमाने में कुछ मदद मिल जाएं तो राहत मिलेगी ।

उपखण्ड अधिकारी चन्द्रप्रकाश वर्मा के निर्देशन में तहसीलदार आसीन्द भंवरलाल सेन ने रामचन्द्र पुत्र सवाईराम शर्मा को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत दो गौ वंश का 40 हजार रूपये का प्रति पशु बीमा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना फ्री 100 यूनिट (घरेलू) ,10 लाख रूपये का मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, 25 लाख रूपये का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया। 

तहसीलदार सेन ने रामचन्द्र जी को इन योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया तो कैंप में रामचन्द्र ने मंहगाई से मिलने वाली राहत पाकर मुख्यमंत्री जी को आशीर्वाद देते हुये कहाः-
 
अब मंहगाई से राहत मिलेगी पोतिया पढ सकेगी । 
धन्य हो सरकार ,मुख्यमंत्री जी धन्य हो, अमर रहे, यही मेरा आशीर्वाद है।