मासूम पोती कोयल बोली मारी दादी भूत कोने जिन्दा है साब 6 वर्ष पूर्व मृत मेथीदेवी प्रशासन गांवों के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप में फिर हुई जिन्दा

भीलवाड़ा- ग्राम पंचायत ईंरास में मेथी देवी पत्नि नन्दा जाट उम्र 76 वर्ष निवासी अपनी पोती कोयल जाट के साथ मंहगाई राहत केम्प में पहुँच कर शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी से बोली- मैं 6 साल से मरी हुई हुँ आज जिन्दा कर दो। कुछ क्षण के लिये सन्नाटा पसर गया। उपखण्ड अधिकारी ने पूछा माजी आप तो जिन्दा हो मेरे सामने हो क्या हो गया? 

साथ में आई पोती कोयल ने माजरा स्पष्ट करते हुये बताया कि मेरी दादी की जन्म दिनांक 01.01.1947 है । वर्ष 2017 से मेरी दादी को मृत बता कर पेंशन बन्द कर दी । सरकारी महकमो व ई मित्र पर खूब चक्कर लगाये लेकिन दादी को जीवित करने वाला कोई नहीं मिला आज आप जिन्दा कर दो तो पेंशन मिलने लग जावें ।    

मासूम पोती कोयल बोली मारी दादी भूत कोने जिन्दा है साब या थाके सामने उबी हैं।

उपखण्ड अधिकारी चन्द्रप्रकाश वर्मा के निर्देशन में तहसीलदार आसीन्द भंवरलाल सैन ने मेथीदेवी का हाथ पकड़ ईमित्र काउंटर पर स्वयं उपस्थित रह कर आवश्यक कार्यवाही करवाते हुए 1000 रूपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन चालू करवाई तथा पेंशनर आवेदन रसीद हाथ में देकर मेथी देवी पत्नि नन्दा जाट से बोले अब आपको पेंशन मिलने लगेगी।


तहसीलदार के हाथ से कागज लेते हुए मेथीदेवी की बुढी आंखो से खुशी के आंसू छलक आए वह इतना ही बोल पाई 6 बरस लाग ग्या। कोयल ने कहाः – आज मेरी दादी के आंसू सरकार ने पोंछे है यो केम्प न लागतो तो मारी दादी भूत ही बणी रेती आधो जुग निकळ ग्यो।