बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सलावटिया में दो दिवसीय प्रशासन गांव के संग अभियान व महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया गया।गुरुवार को शिविर में वृद्ध महिला नारेली और उसके पुत्र राधेश्याम ने शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी के समक्ष पेश हो कर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा 5-6 सालों से उनकी जमीन पर किए गए कब्जे को हटा कर जमीन का हक दिलवाने की गुहार लगाई।वृद्धा ने बताया कि काफी समय से कोर्ट-कचहरियों के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें जमीन नहीं मिल पाई हैं और दबंग द्वारा खेती भी नहीं करने दी जा रही हैं।इस पर शिविर प्रभारी सीमा तिवाड़ी ने मानवीय दृष्टिकोण को प्राथमिकता देते हुए तहसीलदार,आईएलआर,पटवारी व पुलिस जाप्ते के साथ प्रार्थिया के गांव जोलास पहुंच कर साढ़े सात बीघा जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई करवा कर वृद्धा को जमीन का कब्जा दिलवाया।कब्जा मिलने के बाद खुशी से अभिभूत बुजुर्ग नारेली ने प्रशासन और राज्य सरकार का आभार जताया।शिविर में तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी,विकास अधिकारी मेजर अली व विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Social Plugin