प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को अजमेर की यात्रा को लेकर महिला मोर्चा ने किया दीप प्रज्वलन

भीलवाड़ा जागरूक - भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल  तेली के नेतृत्व में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल के सानिध्य में महिला मोर्चा द्वारा गणेश मंडल में अजमेर मे प्रधानमंत्री मोदी  की सभा के उपलक्ष में बाबा धाम मंदिर के परिसर मे दीप प्रज्वलन कार्यक्रम किया ।
 जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली और महिला मोर्चा की सभी महिलाओं ने अजमेर चलने का आह्वान किया


 भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की इस कार्यक्रम मे जिला महामंत्री बाबूलाल टाक उमाशंकर पारीक दिनेश सुथार शोभिका जागेटिया  आशा नुवाल अनुराधा कंवर रेनू शर्मा लक्ष्मी कंवर पुष्पा राघव पूनम शर्मा भंवर कंवर सुनीता सोनी कविता कंवर डिंपल शर्मा चंचल पवार ललिता जीनगर सुनीता देवी देवी देवी माली सहित महिला मोर्चा महिलाएं उपस्थित थी।