प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई को अजमेर में प्रस्तावित दौरे को लेकर बैठक आयोजित

 

भीलवाड़ा जागरूक- भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आज जिला स्तरीय भाजपा कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हुआ।


  बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई को अजमेर में प्रस्तावित दौरे को लेकर चर्चा की और कहा कि अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मोदी की सभा में पहुंचना है। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, सांसद सुभाष बहेडिया ,भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर अग्रवाल, जिला प्रमुख बरजी बाई भील सहित कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।