भीलवाड़ा जागरूक - भारत में विकास की गंगा बहाने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 31 मई 2023 को अजमेर में आएंगे इस को लेकर अजमेर संभाग की बैठक आयोजित की गई, बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने उद्बोधन प्रदान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर में होने वाली सभा की तैयारी हेतु संभाग प्रभारी प्रसन्न चन्द मेहता के निर्देशानुसार जिला प्रभारी रतन गाडरी अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने व्यवस्थाओं को लेकर जिला संयोजक एवं विधानसभा संयोजक की घोषणा की।
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर आगमन पर तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ भीलवाड़ा आएंगे और भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक लेंगे भीलवाड़ा जिले से 7 विधानसभा से 35000 जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता अजमेर जाएंगे
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई को अजमेर यात्रा को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए भाजपा जिला महामंत्री वेदप्रकाश खटीक को जिला संयोजक नियुक्त किया ।
साथ ही भीलवाड़ा विधानसभा में अनिल जैन, मांडलगढ़ विधानसभा अनिल पारीक, जहाजपुर विधानसभा कन्हैया लाल जाट ,शाहपुरा विधानसभा रघुनंदन सोनी ,आसींद विधानसभा, तेजवीर सिंह चुंडावत मांडलगढ़, विधानसभा मणिराज सिंह ,सहाड़ा विधानसभा नाथू लाल शर्मा को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया ।
अजमेर संभाग बैठक में लादू लाल तेली ,सुभाष बहेडिया, विट्ठलशंकर अवस्थी, गोपीचंद मीणा, जब्बर सिंह सांखला ,बरजी देवी भील ,धनराज गुर्जर , कालू लाल गुर्जर,राकेश पाठक, बाबूलाल टाक, मुरलीधर जोशी ,रामलाल गुर्जर,बालूराम चौधरी ,रूपलाल जाट सहित नवनियुक्त जिला संयोजक विधानसभा प्रभारी मौजूद रहे ।
Social Plugin