योग गुरु बाबा रामदेव का भीलवाड़ा हुआ भव्य स्वागत, 3 दिवसीय योग शिविर का होगा आयोजन

 

भीलवाडा जागरूक- योग गुरु बाबा रामदेव कल से तीन दिवसीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर मैं शिरकत करेंगे जहां योग गुरु बाबा रामदेव आज भीलवाड़ा पहुंचने पर संत समाज व सामाजिक संगठनों में भव्य स्वागत किया । स्वागत के बाद एक निजी रिसोर्ट में प्रेस से मुखातिब हुए योग गुरु ने कहा कि योग को जो गौरव इस समय पूरी दुनिया में मिला है वह युग की मांग भी है इस समय देश की सत्ता के शिखर पर जो महापुरुष है उन्होंने भी योग को व्यक्तिक, राजनीतिक व शारीरिक रूप से आगे बढ़ा रहे हैं।

 वैसे तो देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू व इंदिरा गांधी भी योग करते थे लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग को आगे बढ़ा रहे हैं पिछले 50 वर्ष में मैंने योग को जीया है व 30 - 35 वर्ष से योग सिखाया है भारत में घर-घर तक योग पहुंचा है हिंदुस्तान का कोई ऐसा गांव गली मोहल्ला नहीं है ज आ योग के बारे में जानते हैं और योग करते हैं कोरोना के समय भी यह संख्या बढी थी जब चारों तरफ मौत का मंजर था योग व आयुर्वेद ने लोगों की जान बचाई थी । तब से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जा रहा है । 177 देशों में ने योग को सीखा है जहा रामदेव ने कहा कि पूरी दुनिया का मेडिकल कहता है कि वीपी कंट्रोल नहीं होती है लेकिन मैं दावे के साथ कहता हूं कि 5 से 6 दिन योग कीजिए शुगर वह वीपी की दवाइयां बंद हो जाती है।