बिजौलियां(जगदीश सोनी)। पूर्व जिला प्रमुख इंजी. कन्हैया लाल धाकड़ की स्वर्गीय पत्नि व पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की माताजी स्व.सुषमा देवी धाकड़ की स्मृति में नया गांव स्थित आदर्श धाकड़ विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित 10 वें रक्तदान महोत्सव में 11 ब्लड बैंक की 12 टीमों ने 2846 यूनिट रक्त संग्रहण किया जो एक रिकार्ड है।
रक्तदान महोत्सव का शुभारम्भ प्रात: 8 बजे सुषमा देवी धाकड़ के चित्र पर पूर्व जिला प्रमुख इंजी. कन्हैया लाल धाकड़ व पूर्व विधायक विवेक धाकड़ द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।इस बार रक्तदान में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए एनसीसी बटालियन की 70 कैडेट्स ने अपनी सेवाएं दी। बिजोलियां क्षेत्र समेत मांडलगढ़, काछोला, बड़लियास, तथा भीलवाड़ा से भी रक्तदान करने वाले बसें लेकर रक्तदान करने पहुंचे।
इस रक्तदान महोत्सव में पूर्व जिला प्रमुख इंजी. कन्हैया लाल धाकड़,पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ,एनसीसी विंग के चीफ कर्नल तेजेन्द्र सिंह, भीलवाड़ा के न्यूरो सर्जन डाॅ . सुभाष जाखड़, प्रधान आशा कुमारी भील, उपप्रधान कैलाश धाकड़, मांडलगढ़ उप प्रधान बंटी धाकड़, पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी, बिजोलियां चिकित्सा प्रभारी डाॅ. अंसार खान, डाॅ. दुर्गाशंकर मेहर, थाना प्रभारी उगमा राम बेनीवाल, मांडलगढ़ नगरपालिका चेयरमैन जफर टांक, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी, मांडलगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना सोनी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता जैन,सरपंच संघ अध्यक्ष मोहन लाल धाकड़,थड़ौदा सरपंच राजेश कुमार धाकड़,सलावटिया उप सरपंच वीरेन्द्र कुमार धाकड़,पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल धाकड़, हितेंद्र सिंह राजौरा समेत कई जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Social Plugin