भीलवाड़ा जागरूक- योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज मई माह के अंतिम सप्ताह में तीन दिवसीय भीलवाड़ा जिले में योग शिविर मे भाग लेगे । जिसको लेकर भीलवाड़ा जिले में तैयारियां शुरू हो गई है। स्वामी रामदेव के निशुल्क योग एवम ध्यान शिविर को लेकर आज स्वामी परमार्थ देव प्रेस से मुखातिब हुए जहा उन्होंने योग के फायदे बताएं। जहां योग गुरु परमार्थ देव ने कहा कि हमारी सनातन ऋषि परंपरा है उसमे सेवा का विशेष महत्व है उसमे सभी सेवा का अवसर देते हैं। सारे संसार को विदित है कि योग ऋषि परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने प्राचीन ऋषि परंपरा से काईक वह मानसिक रोगों को दूर करने के लिए सबसे सुंदर सबसे अच्छा उदाहरण योग प्राणायाम है । उसको सारे संसार में फैला दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी योग को मानते है ओर बढ़ावा दे रहे हैं। इस समय भारत का प्रधानमंत्री भी योगी है ओर योगी मुख्यमंत्री भी है इस मौके पर परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज का अखंड प्रचंड तप व पुरुषार्थ ओर वर्षों की की साधना से प्रधानमंत्री के प्रयास से आज पूरी दुनिया योग को सबसे बड़ी शक्ति मानता है जिसका 21 जून इसका परिणाम है।
भारतवर्ष विश्व गुरु रहा है, विश्व गुरु है और विश्व गुरु रहेगा क्योंकि संसार आज बारूद के ढेर पर बैठा है शांति का कोई उपाय नहीं मिलता है कि हम कैसे सामजस्य पूर्ण रहें ऐसे में योग सभी को जोड़ने का काम करता है व सारे संसार को निरोगी बना सकता है । भीलवाड़ा में 27 मई से तीन दिवसीय निशुल्क योग एवं एवं ध्यान शिविर का आयोजन होगा इसको लेकर तैयारी जोरों पर है इससे पहले स्वामी रामदेव जी ने वर्ष 2005 में ऐतिहासिक शिविर का आयोजन किया गया । इस बार पुन अवसर मिला है इसमें यहां के गोविंद सोडाणी सहित यहां के प्रांतीय टीम अच्छा काम कर रही है। स्वामी रामदेव जी का इतिहास है कि सुबह 5:00 बजे से कार्यक्रम शुरू होता है पहले के समय प्रभात में जब लोग सोते थे अब जागने लगे हैं ऐसे में स्वामी रामदेव ने जगाने का काम किया है 4:45 बजे मंच पर आ जाएंगे जहां रामदेव जी महाराज 4:45 से 7:30 तक योग करेंगे । इसमें हमारा अनुमान है कि एक लाख से अधिक साधक साधिकाए लाभान्वित होंगे । देश में भयंकर असाध्य रोगों से पीड़ित का मेडिकल मे उपचार नहीं है यहा तक की छोटे-छोटे बच्चों में भी गंभीर बीमारी फैल रही है उनका उपचार भी योग के माध्यम से लाभ मिल रहा है। योग शिविर के दौरान हमारे चिकित्सक यहा निशुल्क सेवाएं देंगे ।
बाइट- स्वामी परमार्थ देव
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार
Social Plugin