डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रिकेट कप का शुभारंभ,22 टीमें ले रही हिस्सा

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रिकेट कप का  शुभारंभ हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान पर  मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष  संजय धाकड़ ने फीता काटकर किया। संजय धाकड़ ने  उद्बोधन के दौरान खिलाडियों  को सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ स्वअनुशासन  व टीम भावना से खेलने का संकल्प दिलाया और खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए  प्रेरित किया ।टूर्नामेंट आयोजक कुणाल आर्य ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 22 टीम भाग ले रही है।विजेता टीम को इक्यावन हजार रुपए  व ट्रॉफी और उप विजेता टीम को इक्कीस हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।


खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में  ट्रॉफिया स्व.देवेन्द्र मेवाड़ा मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा दी जाएगी।  कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा ने की।अति विशिष्ठ अतिथि  हीरालाल जोगी,सरपंच प्रतिनिधी शिव चंद्रवाल व शांतिलाल जोशी  रहे।कार्यक्रम का संचालन  भाजपा मंडल महामंत्री अनिल खटीक ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में पं.स. सदस्य हितेंद्र सिंह राजौरा,अभिषेक सर्वा, बिट्ठल तिवाड़ी,हीरासिंह सोलंकी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।