2023 के विधानसभा चुनाव में रिपीट होगी गहलोत सरकार-शर्मा

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी  लोकेश शर्मा शुक्रवार को अखिल भारतवर्षीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश संगठन महामंत्री व ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा के पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने बिजौलियां पहुंचे।इस मौके पर विप्र समाज बिजौलियां द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोकेश शर्मा का कस्बे के विभिन्न सामाजिक संगठनों और संस्थाओं द्वारा माला व साफा पहना कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में जो बांटने की बातें  हो रही हैं।इस पर ब्राह्मण समाज को ऐसे प्रयास करने चाहिए जिससे राजस्थान को ऐसी परिस्थितियां छू भी नहीं पाए।कार्यक्रम के दौरान शक्तिनारायण शर्मा व पीसीसी सदस्य गोपाल मालवीय द्वारा  मांडलगढ़ विधान सभा क्षेत्र को नव गठित शाहपुरा जिले में नहीं मिलाए जाने,बिजौलियां को नगरपालिका का दर्जा दिए जाने और बिजौलियां सीएचसी को 50 बेड में क्रमोन्नत करने की मांग पर लोकेश शर्मा ने सभी मांगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाने  के साथ ही इन पर सकारात्मक पहल और सफलता का भरोसा जताया।साथ ही लोकेश शर्मा ने जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा इनके खिलाफ दिल्ली में दर्ज करवाए गए मुकदमें का  जिक्र करते हुए कहा कि बारबार दिल्ली बुला कर उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित और परेशान किया गया।


लेकिन सभी प्रताड़नाओं को बर्दाश्त करते हुए भी जो सच हैं आज भी मैं उस पर टिका हुआ हूँ।शर्मा ने सरकार द्वारा इन दिनों चलाए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों में पहुंच कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार द्वारा आम जनता के लिए किए गए कार्यों के बूते पर 2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार के रिपीट होने की बात भी कही।कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी, सत्यनारायण जोशी ,छीतरलाल प्रजापति,भवानीशंकर शर्मा,सरपंच पूजा चंद्रवाल,उप सरपंच प्रेमदेवी मेवाड़ा,जिप सदस्य अंकित तिवाड़ी, पंस सदस्य हितेंद्र सिंह,शिवदयाल मेड़तिया,रमेश गुरुजी,सत्यनारायण मेवाड़ा,ओमप्रकाश शर्मा,सुमित जोशी,सुनील जोशी,वेदप्रकाश तिवाड़ी,जगदीश सांखला,अनिल टाक,संजय चौहान,विट्ठल तिवाड़ी और आशुतोष शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।