बिजौलियां(जगदीश सोनी)।थाना क्षेत्र के कामा गांव में एक बुजुर्ग की कुएं में डूबने से मौत हो गई।बुजुर्ग दो दिन से लापता था।थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल ने बताया कि कामा निवासी बुजुर्ग चुन्नीलाल तेली(70) गुरुवार को खेत पर जाने की कह कर घर से निकला था।लेकिन दो दिन से घर नहीं आने पर परेशान परिवारजनों द्वारा आसपास खोजबीन की गई ।खेत पर बने कुंए में गिरने का शक होने पर जब पानी मे लोहे की बलाई डाली गई तो चुन्नीलाल के कुंए में डूबने का शक यकीन में बदल गया।सूचना पर मौके पर पहुंची बिजौलियां थाना पुलिस ने शव को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।जहाँ पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।
Social Plugin