अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैवल्स बस, बस में सवार 15 यात्री घायल , गंभीर घायल चालक व परिचालक को उदयपुर किया रेफर

भीलवाड़ा जागरूक- जिले से गुजरने वाले भीलवाड़ा राजसमंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज गंगापुर थाना क्षेत्र के सहाड़ा चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रैवल्स बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई जिसमें बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए जिसमें बस चालक व परिचालक गंभीर घायल होने पर उन्हें उदयपुर रेफर किया गया । सूचना मिलते ही गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन भी मौके पर पहुंचे।


 जहा गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि आज अहमदाबाद से भीलवाड़ा एक निजी कंपनी की ट्रैवल्स बस लौट रही थी इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर सहाडा चौराहे के निकट बस की गति तेज होने के कारण बीच डिवाइडर पर चढ़ गई जिसके कारण बस पलट गई थी । बस में काफी मात्रा में यात्री थे जिसमें 15 यात्री घायल हो गए। वही बस चालक व परिचालक गंभीर घायल होने पर उनको उदयपुर रेफर किया गया



मौके पर मचा कोहराम - बस हादसे के बाद बस में फंसे यात्रियों के कारण मौके पर कोहराम मच गया जहां ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बमुश्किल बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया जिनको एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए गंगापुर कस्बे में स्थित अस्पताल में पहुंचाया गया जहा उनका उपचार जारी है


हाईवे पर लगा जाम- बस हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया जहां पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया।