सेन समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 15 जोड़े बने हमसफ़र


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। सेन समाज का 15 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन तिलस्वां महादेव में आयोजित हुआ।सम्मेलन में 14 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।सम्मेलन से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई।तोरण की रस्म के बाद पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हुआ।वर-वधूओं का आशीर्वाद समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान समाज के  भामाशाहों और प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। 
मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय  ने 11 हजार रुपए सहयोग राशि दी।सम्मेलन के अध्यक्ष  संजय सेन , पूर्व सेन समाज धर्मशाला के रमेश चंद्र सेन , पूर्व सरपंच पीरुलाल सेन , सरपंच राजकुमार  सेन , रावड़दा  राधेश्याम सेन , कमलेश सेन , मदनलाल सेन , मुकेश कुमार सेन , सुरेश चंद्र कटार, कैलाश चन्द्र सेन, नन्दलाल सेन, हरीशंकर सेन, भैरुलाल सेन,राधेश्याम सेन,महावीर सेन गेनोली  समेत समाज  के पंच-पटेल,महिला-पुरुष व युवा मौजूद रहे ।