शाहपुरा-(मूलचन्द पेसवानी) राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता 2 से 4 जून तक अलवर में होगी। इसमें भाग लेने के लिए भीलवाड़ा जिले की तैराकी टीम का चयन 14 मई रविवार को शाहपुरा तरणताल पर किया जायेगा।
भीलवाड़ा जिला तैराकी संघ के जिला सचिव नरेश बूलियां ने बताया कि 14 मई को चयन ट्रायल प्रातः 8 बजे प्रांरभ होगी। भीलवाड़ा जिले के इच्छुक तैराक 12 मई तक आयोजन सचिव राकेश वर्मा को अपना नाम पंजीकृत करा सकेगें। उन्होंने बताया कि चयनित तैराकों को एसएफआई का वर्ष 2023-24 के लिए यूआई कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
Social Plugin