टोंक में आंधी-तूफान के कहर से 12 लोगों की मौत, जिला कलेक्टर ने लिया प्रभावित क्षेत्र का जायजा

 

टोंक जागरूक | टोंक जिले में बीती रात तेज आंधी के चलते अलग अलग स्थानों पर 12 लोगो की मौत हुई है वही दर्जनों लोग घायल हुए है तो कई पशुओं की मौत वह घायल होने के समाचार है,अचानक बिगड़े मौसम और तेज हवाओं ने कई कच्चे ओर पक्के निर्माण को नुकसान पंहुचाया वही आंधी के चलते कई जगह टीन ओर छप्पर उड़ गए ,टोंक में अब तक जिला मुख्यालय पर तीन मौत सहित 12 लोगो के मरने के समाचार है ।


टोंक जिले में बीती रात को आए तूफ़ान ने जमकर क़हर बरपाया.. टोंक जिला मुख्यालय पर धन्ना तलाई इलाके में मदरसे की 10 फिट ऊंची दीवार धराशाई होकर एक मकान पर गिर गई... जिसके चलते मकान में अंदर सो रहे दादा पोता ओर पोती की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई.. वही टोंक के निवाई में 3, मालपूरा में 2 , उनियारा में 1 और टोडारायसिंह मे 1 की मौत सहित ज़िले भर में 10 लोगों की मौत हो चुकी है... दूसरी जिलेभर ने हुई अलग अलग हादसों में दर्जन भर से ज़्यादा लोग घायल हो गए....जिनका उपचार टोंक के सआदत अस्प्ताल में चल रहा है..... भीषण तूफान के चलते दर्जनों मकानों के टीन टप्पर उड़ गए है... बिजली पिछले 12 घण्टे से गुल है... जगह जगह पेड़ टूट कर गिर गए है.... 

टोंक में लोग प्रशासनिक मदद का इंतज़ार कर रहे है.. तूफान से होने वाले हादसों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है

तूफान के चलते ज़िले भर में विद्युत ओर इंटरनेट सेवाएं बाधित है... वही प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर मृतक के परिजनो और अपने अपने नुकसान की आर्थिक सहायता देने की मांग की सरकार से की है...