बिजौलिया (जगदीश सोनी)। बिजौलियां थाना क्षेत्र के तीखी गांव के केसरपुरा के झोंपड़े में शुक्रवार रात ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरने से करीब आधा दर्जन घरों के विद्युत कनेक्शनों में 11 केवी विद्युत लाइन का करंट प्रवाहित हो गया।इससे एक जने की मौत हो गई वहीं दो झुलस गए। जानकारी के मुताबिक मृतक रमेश भील मकान में सो रहा था।रात को आकाशीय बिजली कड़कने पर बल्ब फूटने के डर से बल्ब को उतारने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कैलाश भील बिजली गिरने के डर से मोबाइल चार्जर हटाते समय झुलस गया व एक अन्य मकान में मंजू भील भी करंट की चपेट में आने से बेहोश हो गई।दोनों घायलों का बिजौलियां के निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा हैं।तीखी निवासी रामराज मीणा ने बताया कि मृतक रमेश भील माल का कुआं(श्यामपुरा) का रहने वाला था और यहां अपने बड़े भाई के साथ अन्य के खेत पर काम करने के साथ ही ट्रैक्टर भी चलाता था। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा गया।भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा व जगदीश पुरी ने निजी चिकित्सालय पहुंच कर घायलों की कुशलक्षेम पूछी और एवीवीएनएल के एईएन अर्जुन मीणा से फोन पर वार्तालाप कर मृतक के परिजनों और घायलों को मुआवजा दिलवाने की मांग की।
Social Plugin