आकाशवाणी भीलवाड़ा हंड्रेड वाट fm3 रिले केंद्र का प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण

 

भीलवाड़ा जागरूक- भीलवाड़ा आकाशवाणी केंद्र में हंड्रेड वाट एफएम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल लोकार्पण किया । इस दौरान भीलवाड़ा आकाशवाणी केंद्र में भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक सहित कहीं जनप्रतिनिधि ,अधिकारी व स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे । जहा सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज जो वर्चुअल लोकार्पण किया इससे हर आमजन को लाभ मिलेगी सरकार की योजना के साथ ही आपदा और हर तरह की सूचना लोगों को तुरंत मिलेगी। इससे देश भर में करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा।