बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सन्त शिरोमणि सेनजी महाराज के 723 वें जन्मोत्सव पर सेन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।श्रीचारभुजा मन्दिर से मन्दिर से बैंड-बाजों के साथ शुरू हुई शोभायात्रा में भजनों की धुन पर महिला-पुरुष नाचते-गाते सेनजी महाराज के जयकारे लगाते साथ चल रहे थे।सदर बाजार,बड़ा दरवाजा,सब्जीमंडी, तेजाजी चौक होते हुए शोभायात्रा छाईबाई के बालाजी पहुंची।जहां महाआरती कर प्रसादी का आयोजन किया गया।इस दौरान महेंद्र सेन,समाज अध्यक्ष पंकज सेन,उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश, सचिव पिंटू सेन,कोषाध्यक्ष नरेश,पेंटर जसवंत, भवानीशंकर,ओमप्रकाश व दीनदयाल समेत बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।वहीं नारायणी सेना द्वारा प्रतिवर्ष सेन जयंती पर किए जाने वाले सेवा कार्य के तहत श्री तिलस्वां नाथ नंदी गौशाला(इंद्रपूरा) में गायों को गुड़ की लापसी व हरा चारा खिलाया गया व एक ट्रोली घास भेंट की गई।
Social Plugin