जहाजपुर जागरूक|जहाजपुर उपखंड क्षेत्र शक्करगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक 18 महीने की नवजात बच्ची को टीका लगाने के बाद करीब आधा घंटे के बाद उसकी मौत हो गई | ग्रामीणों ने स्टॉप पर लगाया लापरवाही का आरोप, शक्करगढ़ निवासी अमित कुमार पांचाल की पुत्री प्राची को 18 महीने के बाद सेकंड डोज का टीका लगवाने के लिए परिजन शक्करगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए जहां पर टीका लगाने के करीब आधा घंटे बाद ही बच्ची की मौत हो गई | जिसको लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया | देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई | सूचना मिलने पर शक्करगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के स्टाप पर लगाया लापरवाही का आरोप शक्करगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी।
Social Plugin