शाहपुरा केवीएसएस अध्यक्ष ने संभाला पदभार


शाहपुरा-(मूलचन्द पेसवानी ) शाहपुरा में केवीएसएस संचाालक मंडल का शपथग्रहण समारोह गुरूवार को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। संचालक मंडल अध्यक्ष ठा राजेंद्र सिंह खामोर ने वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर अध्यक्ष का पदभार संभाला। इस मौके पर बनेड़ा भाजपा अध्यक्ष गोपालचरण, पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल सोनी, पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर व बनेड़ा केवीएसएस अध्यक्ष प्रद्युमनसिंह की मौजूदगी में हुए समारोह में जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, अविनाश जीनगर, मूलसिंह गिरड़िया, श्यामा कंवर कानावत, सहित भाजपा नेता मौजूद रहे। 
इस मौके पर अध्यक्ष राजेंद्रसिंह ने कहा कि काश्तकारों के हितों के लिए संचालक मंडल सदैव कार्य करेगा। पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल सोनी ने आने वाले दिनों में कोपरेटिव बैंक के चुनाव में संगठित होकर शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से एक डायरेक्टर को चुनाव जिताने का आव्हान किया।