भीलवाड़ा- राजीविका द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव 2.0 के तहत भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए भीलवाड़ा जिले के ब्लाक- सुवाणा में ग्राम पंचायत मंगरोप में गुरुवार को स्वयं सहायता समूह की 55 महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे बैंक बी सी खुशबू गर्ग ने ऑनलाइन लेनदेन के फायदे एवं सुरक्षा के बारे में महिलाओं को अवगत करवाया।
आईसीआईसीआई शाखा मंगरोप के शाखा प्रबंधक ने बीमा व बैंक से संबंधित डिजिटल लेनदेन के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में सरपंच प्रतिनिधि भगवान लाल, वार्ड पंच बलवंत सिंह, वार्ड पंच रेखा छीपा, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अमित जोशी, सूर्य प्रकाश शेखर, डीएम एआरपी प्रकाश चंद, एलआरपी तुषार योगी, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर नीमा कंवर, आरपीआरपी रेहाना बानो आदि ने सहयोग किया। डीएम ने शिविर में मौजूद सभी का आभार जताया।
Social Plugin