शाहपुरा-(मूलचन्द पेसवानी) कोठियां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम श्री योजना यानी प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत चयन से खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।इस योजना के माध्यम से अपडेट किए गए स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का आधुनिक परिवर्तनकारी और समग्र तरीका अपनाया जाएगा। योजना के तहत करीब 2 करोड़ की लागत से नवीनतम शिक्षा तकनीक, स्मार्ट क्लास, स्मार्टलैब, खेल और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किए जाने वाले स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक दिखाई देगी और यह मॉडल स्कूलों की तरह कार्य करेंगे स्कूल का योजना में चयन होने पर विद्यालय एवं ग्राम में खुशी की लहर है।
इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत-
व्याख्याता एवं विद्यालय सचिव सूर्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन किस योजना के तहत स्कूल के नवीनतम और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अध्यक्ष श्री का स्मार्ट कक्षा का खेल और आधुनिक विकास शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा इसमें स्मार्ट क्लासेज, लाइब्रेरी, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं बेहतर होगी सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण में सीखने एवं अलग अनुभव प्रदान करने वाली संयुक्त व्यवस्था की जाएगी स्कूल जाने की कोशिश की जाएगी उनके लिए सारे लड़के लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय खेल का मैदान दिव्यांग बच्चों के लिए सुविधाएंआदि शामिल है।
शाहपुरा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा का पीएम श्री योजना में चयन होने से स्कूल में करीब 2 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे साथ ही बच्चों को आधुनिक शिक्षा भी मिलेगी शिक्षा के क्षेत्र में ही यह ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
Social Plugin