मालपुरा में घेर की गई मारपीट निंदनीय है बोले विजय बैंसला
टोंक जागरूक| मालपुरा में नागोरी मोहल्ले में पत्थरबाजी ओर लाठी भाटा जंग में घायल हुए गुर्जर मोहल्ले के पीड़ित परिवारों ओर घायलों से मिलने के बाद गुर्जर नेता विजय बैंसला ने पीड़ित परिवारों की सुरक्षा की मांग उठाते हुए सरकार को चेताया है कि पुलिस का देर से पंहुचना एक चूक है वही उन्होंने आगाह भी किया है कि छबड़ा जैसी कार्यवाही नही होनी चाहिए जैसे छबड़ा में मददगारों ओर पीड़ितों को ही आरोपी बना दिया गया था ।
विजय बैंसला ने मालपुरा के अस्पताल में पंहुचकर पहले पीड़ित परिवारों की महिलाओं और घायलों से घटना की जानकारी ली और कुछ बालिकाएं उनके सामने रोने लगी वह सुरक्षा की गुहार लगाने लगी ,पीड़ितों ने पत्थरबाजी ओर आगजनी के वीडियो भी विजय बैसला को दिखाए की किस तरह से चारो तरफ से घेरकर हमला किया गया था रविवार को मालपुरा में ,अस्पताल से बैंसला सीधे घटना स्थल पर पंहुचे ओर वंहा के हालात देखे ,बैंसला ने कहा कि मालपुरा में घटना स्थल पर स्थायी चौकी बनाई जानी चाहिए वही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने चाहिए साथ ही उन्होंने दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की है ।
इससे पहले मालपुरा पंहुचे मालपुरा विधायक कन्हैया लाल ने भी घटना स्थल को देखा और घायलों ओर पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद कहा कि पीड़ित परिवार पलायन कर जाएंगे ऐसे हालातो में आखिर क्यों लोगो के हौसले बुलंद हो रहे है बड़ा सवाल यह है,विधायक चौधरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी यह कहते हुए सवाल खड़े किए की आखिर पुलिस जाब्ते को पंहुचने में इतनी देर क्यो हुई ।
वही इस मामले को गंभीर बताते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की ओर उसके बाद कहा कि दोषी दंगाइयों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ।
इससे पहले टोंक जिले के मालपुरा में ईद के अगले दिन तेज रफ्तार से लगातार बाईक दौड़ाने की शिकायत करने के बाद हुए दंगे में पुलिस के जवानों सहित कई लोग घायल हुए उसके बाद देर रात मालपुरा में धारा 144 लगा दी गई वही जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मालपुरा के अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की ओर कहा कि मालपुरा में हालात नियंत्रण में है और शांति बहाली के प्रयास जारी है दोषियों पर कार्यवाही होगी,घटना के दूसरे दिन क्षेत्र में भले ही तनावपूर्ण शांति हो पर कल की घटना के बाद पीड़ित पक्ष के लोग डरे हुए है जिस तरह से कल की घटना हुई है ।
संवेदनशील मने जाने वाले मालपुरा में एकबार फिर से दो पक्षो के लोगो के बीच लाठी भाटा जंग हुई,हथियारों के साथ लोग सड़क पर नजर आए,छतों ईट ओर पत्थर बरसाए गए यंहा तक कि पुलिस पर भी जमकर पथराव हुआ और आगजनी की घटना के बाद बीती रात हालात का जायजा लेने संभागीय सयुक्त बी.एल मेहरा और IG अजमेर रूपिंदर सिंह मालपुरा पंहुचे जिन्होंने जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के साथ घटना स्थल का दौरा किया वह पुलिस अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम को लेकर ली जानकारी इस दौरान ASP राकेश बैरवा, CO मालपुरा सुशील मान मौके पर मौजूद रहे ।
Social Plugin