भीलवाड़ा-( मूलचन्द पेसवानी) राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में जाट समाज की बैठक श्री भैरुनाथ का स्थान लाम्बिया कलाँ, बनेड़ा जिला भीलवाड़ा में जिलाध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमामा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी थे। विशिष्ट अतिथि अजमेर परगणा सचिव सांवरलाल खँदोलिया, जे पी डीया रायला, आसींद अध्यक्ष माधुलाल राँदेड़ा, भीलवाड़ा अध्यक्ष भवानी राम नागा,हुरडा अध्यक्ष ताराचंद मुडवानिया, बनेड़ा अध्यक्ष मांगीलाल सरुडिया, बदनोरा जाट सभा हुरडा अध्यक्ष कन्हैयालाल जाजड़ा, प्रदेश प्रभारी पूषा राम भादू , सरपंच मिश्रीलाल तस्वारिया, गोवर्धन बासा, भैरूलाल डगेर ,ब्रह्मा लाल सगडोलिया, हरफूल तोषनीवाल, सांवरमल मान, रामकुँवार, गोविंद राम, घासीराम, भैरूलाल भंडारी, बद्रीलाल लारणा थे। युवा टीम के संरक्षक माधुलाल काला, जिलाध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया, महामंत्री मोहनलाल नागा, रामकुँवार डीया ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन करते हुए महामंत्री तोगडा ने समाज में व्याप्त कुरीतियां मृत्यु भोज, नशा , व्यर्थ कपड़े का लेन देन एवं सोना पहनने की होड पर अंकुश लगाने की अपील की। जिसका सभी ने समर्थन किया व निर्णय लिया गया कि मृत्यु भोज में नजदीकी रिश्तेदारों तक ही अधिकतम 500 - 700 आदमियों तक सीमित रखने व एक समय एक मिठाई करने का का निर्णय लिया गया। बैठक में बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छा खानपान एवं छात्रावास के व्यवस्थित संचालन हेतु मुख्य रूप से चर्चा हुई। बैठक में एक रिश्ता संबंधी विवाद सर्वसम्मति से जाजम पर हल किया गया। जे पी डीया ने सभी से दिखावटी शादियोँ के खर्चों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के हर ब्लाँक स्तर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर सभी से अपने बच्चे - बच्चियोँ की शादी सामूहिक विवाह में करने की अपील की। अजमेर के सांवरमल खँदोलिया द्वारा अजमेर समाज द्वारा लिए गए 13 बिंदु के निर्णय की विस्तार से चर्चा की जिसकी सभी ने सराहना की एवं भीलवाड़ा में भी अपनाने का निर्णय लिया गया।
Social Plugin