आसींद जागरूक|आसींद क्षेत्र की ब्राह्मणों की सरेरी निवासी सत्यनारायण सोनी अपनी पुत्री के साथ आसींद थाने पहुंचे। जहा उन्होंने बताया कि उनकी बेटी खुशबू सोनी को फोन पर बार-बार धमकियां मिल रही है। जिसे लेकर आसींद थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए आए पर पुलिस ने महिला से बदतमीजी करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया। वहीं पुलिस ने मामला भीलवाड़ा में दर्ज कराने की बात को कहते हुए टालमटोल कर दिया।
पीड़िता खुशबू सोनी ने एएसआई मुरलीधर के खिलाफ एसपी से शिकायत करने की बात कही। एएसआई ने बताया कि यह मामला आसींद थाने में दर्ज नहीं होगा इससे भीलवाड़ा दर्ज करवाएं। आसींद थाने के एएसआई मुरलिधर शर्मा ने मामले को अन्य थाने का बताकर रिपोर्ट लेने से इनकार कर दिया।
Social Plugin