संघ की शाखा पर हुए हमले को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा जागरूक - तिलक नगर भीलवाड़ा शहर में संघ की शाखा पर हुए हमले के अपराधियों के खिलाफ शीघ्र व कठोर कार्यवाही हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष  लादू लाल तेली के नेतृत्व मे पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के सानिध्य मे राज्यपाल महोदय के नाम पर जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने राज्यपाल महोदय के नाम पर जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा क्रॉस फर्जी मुकदमा लगाया गया है जो तुरंत रद्द किया जाए साथ ही इस मुकदमे से संबंधित दोषियों समाज कंठको अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
 भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि दिनांक 23/04/2023 को तिलक नगर क्षेत्र में स्थित पार्क में संचालित संघ की शाखा पर सांय 06 बजे के लगभग उस क्षेत्र के असामाजिक तत्वों द्वारा षड्यन्त्र पूर्वक किये गये प्राण घातक हमले के आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना भीमगंज में प्र.सं. 137/23 अपराध धारा 307,323,341,120b भा.द.स. संहिता में दर्ज किया गया है। आरोपीयों का क्षेत्र में भारी आतंक है। नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अपराधी खुलेआम घूम रहे है। प्रकरण उठाने और राजीनामा करने की ऐलानीया धमकियां दे रहे है। 


भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि  आरोपियों ने उक्त घटना के बचाव एवं दबाव के लिए झूठा मारपीट व छेड़-छाड़ का प्रकरण सं. 138/23  थाना भीमगंज में अपराध धारा 354,323,341 भा.द.स. में दर्ज कराया है। जिसकी किसी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करा प्रकरण में एफ आर लगाई जावें। शीघ्र जांच व कार्यवाही करा दोषियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलवाया जावें।  
इस दौरान भाजपा नेता रूपलाल जाट भाजपा जिला महामंत्री बाबू लाल टांक भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी  ओ बी सी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा किसान मोर्चा महामंत्री सत्यनारायण गुगड़ पार्षद किशोर सोनी दिनेश सुथार शिव प्रकाश चन्ननाल उपस्थित थे